खरसावां हाई स्कूल की प्रेरणा बनी जिला सेकेंड टॉपर

संवाददाता, खरसावां राजकीय उच्च विद्यालय, खरसावां की प्रेरणा कुमारी इंटर कला की परीक्षा में सरायकेला- खरसावां जिला में न सिर्फ टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है कि, बल्कि पूरे जिला में द्वितीय स्थान बनाने में भी सफल रही है. लावजोड़ा, रघुनाथपुर की मूल निवासी विद्यानाथ प्रधान व ज्योत्सना देवी की पुत्री प्रेरणा कुमारी इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

संवाददाता, खरसावां राजकीय उच्च विद्यालय, खरसावां की प्रेरणा कुमारी इंटर कला की परीक्षा में सरायकेला- खरसावां जिला में न सिर्फ टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है कि, बल्कि पूरे जिला में द्वितीय स्थान बनाने में भी सफल रही है. लावजोड़ा, रघुनाथपुर की मूल निवासी विद्यानाथ प्रधान व ज्योत्सना देवी की पुत्री प्रेरणा कुमारी इंटर कला की परीक्षा में स्कूल टॉपर भी रही है. प्रेरणा को इंटर कला की परीक्षा में कुल 376 अंक प्राप्त हुए है. प्रेरणा खरसावां में अपने रिश्तेदार के यहां रह कर पढ़ाई कर रही थी. प्रेरणा को सबसे अधिक अंक राजनीतिक विज्ञान में मिला है. राजनीतिक विज्ञान में प्रेरणा ने सौ में से 90 अंक अर्जित की है. प्रेरणा को अंगरेजी में 75, इतिहास में 76, सोशियोलॉजी में 64 व फिलोसॉफी में 59 अंक मिला है. प्रेरणा की सफलता पर स्कूल के शिक्षक काफी खुश है. प्रेरणा के शिक्षक सुदांशु कुमार मंडल ने बताया कि प्रेरणा को पढ़ाई के प्रति काफी लगन था और नियमित रुप से स्कूल आती थी. जिला टॉप टेन में खरसावां का ओम प्रकाश भीराजकीय उच्च विद्यालय, खरसावां के ही एक अन्य छात्र ओम प्रकाश सिंह मुंडा ने भी इंटर की परीक्षा में जिला टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. ओम प्रकाश सिंह को छठा स्थान मिला है. ग्राम मानकीडीह, थाना सोनाहातु, जिला रांची के बसंत कुमार सिंह मुंडा व सुनीता देवी के बेटे ओम प्रकाश सिंह मुंडा खरसावां के आदिवासी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. ओम प्रकाश सिंह मुंडा ने आगे जा कर सिविल सर्विसेस में जाने का मन बनाया है. ओम प्रकाश को कुल 365 अंक मिले है. हिंदी में 82, अंगरेजी में 53, भूगोल में 77, इतिहास में 66, राजनीतिक विज्ञान में 87, अर्थशास्त्र में 37 अंक प्राप्त किये है.

Next Article

Exit mobile version