चांडिल के बीइइओ से मांगा स्पष्टीकरण

सरायकेला : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नागेंद्र ठाकुर ने जिला सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित शिक्षा व असैनिक कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में पोशाक वितरण के मामले पर कल्याण विभाग को गलत रिपोर्ट दिये जाने पर चांडिल के बीइइओ से स्पष्टीकरण मांगा गयी है. बैठक में आरडीडीइ ठाकुर ने कहा कि जिन छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 3:50 AM

सरायकेला : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नागेंद्र ठाकुर ने जिला सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित शिक्षा असैनिक कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में पोशाक वितरण के मामले पर कल्याण विभाग को गलत रिपोर्ट दिये जाने पर चांडिल के बीइइओ से स्पष्टीकरण मांगा गयी है.

बैठक में आरडीडीइ ठाकुर ने कहा कि जिन छात्राओं को कल्याण विभाग द्वारा पोशाक दे दिया गया है, उन छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा पोशाक नहीं दिया जाये. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के छह माह पूर्व ही शिक्षकों को मिलने वाले लाभ के कागजात तैयार कर ले, ताकि आगे चल कर किसी तरह की परेशानी हो.

इसके अलावा असैनिक कार्यो की भी समीक्षा की गयी. कहा गया कि लक्ष्य के अनुरूप असैनिक कार्य के तहत राशि को खर्च करें. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार, एडपीओ अमित मुखर्जी के अलावा सभी प्रखंड के बीइइओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version