16 ट्रैक्टर मैंगनीज पत्थर जब्त

पटमदा : वन विभाग (टेटोरियल) के रेंजर देवाशीष प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को डांगडूंग डुंगरी से 16 ट्रैक्टर मैंगनीज पत्थर जब्त किया गया. जब्त किये गये पत्थरों की कीमत पांच लाख रुपये बताया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा डांगडूंग पहाड़ के ऊपर जहां-तहां जमा किये गये मैंगनीज पत्थरों को विभाग द्वारा जेसीबी मशीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:53 AM
पटमदा : वन विभाग (टेटोरियल) के रेंजर देवाशीष प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को डांगडूंग डुंगरी से 16 ट्रैक्टर मैंगनीज पत्थर जब्त किया गया. जब्त किये गये पत्थरों की कीमत पांच लाख रुपये बताया जा रहा है.
ग्रामीणों द्वारा डांगडूंग पहाड़ के ऊपर जहां-तहां जमा किये गये मैंगनीज पत्थरों को विभाग द्वारा जेसीबी मशीन के सहयोग से ट्रैक्टर में लोड कर पटमदा के सालबनी फॉरेस्ट ऑफिस में इकट्ठा किया गया है. पहाड़ में मैंगनीज पत्थर अधिक मात्र में होने के कारण विभाग द्वारा शुक्रवार को भी छापामारी अभियान चला कर पत्थरों को जब्त किया जायेगा.
अवैध तरीके से कीमती पत्थरों का व्यवसायी करने वाले लोगों की सूची तैयार किया जा रहा है, ताकि विभाग द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई किया जा सके . इस अभियान में परविंदा कुमार शर्मा, विनय कुमार, विश्वनाथ सिंह, गुरु प्रसाद सीट, जितु लाल मुमरू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version