ऑल इंडिया होमगार्ड एसोशिएसन कि बैठक संपन्न
फोटो22एसेकएल3-बैठक करतेसरायकेला. ऑल इंडिया होम गार्ड एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रफुल्ल महतो कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जवानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए समाधान करने पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि होम गार्ड कि समस्याओं को लेकर जल्द ही उपायुक्त व समादेष्टा से मिल कर उन्हें अवगत कराया […]
फोटो22एसेकएल3-बैठक करतेसरायकेला. ऑल इंडिया होम गार्ड एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रफुल्ल महतो कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जवानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए समाधान करने पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि होम गार्ड कि समस्याओं को लेकर जल्द ही उपायुक्त व समादेष्टा से मिल कर उन्हें अवगत कराया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार प्रामाणिक, अरूण मुर्मू, उत्तम कुमार आदित्य, वनबिहारी महतो, सुकराम महतो, वृंदावन महतो, कोकिल महतो के अलावा अन्य उपस्थित थे.