44 करोड़ से होगा गोंदपुर-उकरी सड़क का चौड़ीकरण
23 केएसएन 5 : गोंदपुर से उकरी तक की पुरानी सड़कसंवाददाता, खरसावां राज्य सरकार ने खरसावां विस क्षेत्र के गोंदपुर से उकरी तक की सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी है. सड़क चौड़ीकरण में कुल 44 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. 14.08 किमी लंबाई की यह सड़क सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग स्थित गोंदपुर गांव […]
23 केएसएन 5 : गोंदपुर से उकरी तक की पुरानी सड़कसंवाददाता, खरसावां राज्य सरकार ने खरसावां विस क्षेत्र के गोंदपुर से उकरी तक की सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी है. सड़क चौड़ीकरण में कुल 44 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. 14.08 किमी लंबाई की यह सड़क सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग स्थित गोंदपुर गांव को सरायकेला-सीनी मुख्य मार्ग स्थित उकरी को जोड़ेगी. उक्त सड़क के बन जाने से न सिर्फ खरसावां व कुचाई के लोगों को सीनी पहुंचने में सहूलियत होगी, बल्कि खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां के दरबार तक भक्तों को पहुंचने में भी सहूलियत होगी. कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां आकर्षणी के दरबार में पूजा करने के लिये पहुंचते है. फिलहाल गोंदपुर से मंदिर तक की सड़क कच्ची है. इससे खास कर बारिश के दिनों में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उक्त सड़क के बन जाने से आवागमन में काफी सहूलियत होगी.