बुढीतोपा गांव में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन

– 143 लोगों की नि:शुल्क जांच कर मुफ्त दवा का किया गया वितरण-इलाज से बेहतर बीमारियों से बचाव 23 केएसएन 1 : बुढीतोपा गांव में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयासंवाददाता, खरसावां बड़ा आमदा पंचायत के बुढीतोपा में इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आइडीएफ) संस्था, सरायकेला के द्वारा एवं जीएसएफ के सहयोग से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:04 PM

– 143 लोगों की नि:शुल्क जांच कर मुफ्त दवा का किया गया वितरण-इलाज से बेहतर बीमारियों से बचाव 23 केएसएन 1 : बुढीतोपा गांव में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयासंवाददाता, खरसावां बड़ा आमदा पंचायत के बुढीतोपा में इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आइडीएफ) संस्था, सरायकेला के द्वारा एवं जीएसएफ के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बड़ा आमदा पंचायत की मुखिया मीरा हांसदा एवं पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी ने किया. मुखिया मीरा हांसदा ने इलाज से बेहतर बीमारियों से बचाव पर जोर दिया. पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी ने कहा कि दूषित जल एवं खान-पान से कई तरह की बीमारियां होती है. जिससे बचने के लिये हमें पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है एवं व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कर उसे उपयोग करने की आवश्यकता है. आइडीएफ के सुबीर दास ने कहा कि सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लोग खुले में शौच करने के लिए बाध्य नहीं होंगे एवं स्वस्थ रहेंगे. साथ ही साथ शौचालय की संरचना पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डॉ संतोष कुमार सिंह एवं कॉज फॉर चेंज संस्था के पाथार्े घोष के योगदान से स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किया गया. जिसमें कुल 143 लोगों की नि:शुल्क जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version