हरिभंजा जगन्नाथ मंदिर में चुड़ा भराई आज
संवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की चुड़ा भराई समारोह सोमवार 25 मई को होगी. सुबह आठ बजे से मंदिर के ऊपर रत्न चुड़ की भराई की जायेगी तथा शाम छह बजे अंकुरा रोपण किया जायेगा. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना भी की जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर […]
संवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की चुड़ा भराई समारोह सोमवार 25 मई को होगी. सुबह आठ बजे से मंदिर के ऊपर रत्न चुड़ की भराई की जायेगी तथा शाम छह बजे अंकुरा रोपण किया जायेगा. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना भी की जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. गांव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. हरिभंजा से लेकर खरसावां के सभी मुहल्लों को प्रभु जगन्नाथ के झंडों से पाट दिया गया है.