चोरी करने बैंक में घुसा किशोर, पकड़ाया

सरायकेला/खरसावां : चोरी की नियत से पंजाब नेशनल बैंक की खरसावां शाखा में शनिवार की रात घुसे एक किशोर (नाबालिग) को पुलिस ने सोमवार की शाम पकड़ लिया. पकड़ाये किशोर को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी हो रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पंजाब नेशनल बैंक की खरसावां शाखा में छत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:57 AM

सरायकेला/खरसावां : चोरी की नियत से पंजाब नेशनल बैंक की खरसावां शाखा में शनिवार की रात घुसे एक किशोर (नाबालिग) को पुलिस ने सोमवार की शाम पकड़ लिया. पकड़ाये किशोर को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी हो रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पंजाब नेशनल बैंक की खरसावां शाखा में छत के दरवाजे को तोड़ कर बैंक में एक किशोर घुस गया था.

परंतु वह पैसा चोरी करने में असफल रहा. सोमवार की सुबह जब बैंक का सफाई कर्मी साफ-सफाई करने के लिये बैंक पहुंचा तो छत का दरवाजा खुला मिला तथा सामान बिखरे हुए पड़े थे. इसके पश्चात बैंक प्रबंधन की ओर से घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद एसपी इंद्रजीत महथा, डीएसपी नरेश प्रसाद, थाना प्रभारी अजय प्रसाद पूरे दल-बल के साथ बैंक में पहुंचे व सीसीटीवी फुटैज को खंगाला. बैंक के कैश काउंटर का बक्सा व लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया. परंतु इसमें सफल नहीं हुआ.

बैंक की पासबुक प्रिंटिंग मशीन को भी पकड़ाये किशोर ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस ने जांच में खोजी कुत्ताें की भी मदद ली. जांच के बाद खरसावां के तलसाही से एक किशोर को पकड़ लिया गया. उसने बैंक में चोरी की नियत से घुसने की बात कबूल की.

इसके अलावा शनिवार की रात भी खरसावां के शंभु टेंट हाउस में भी करीब 45 हजार रुपये के सामान की चोरी करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version