आंधी तूफान से उड़े छप्पर, गिरे पेड़
सरायकेला : सरायकेला, खरसावां सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आयी आंधी तूफान से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई घरों के छप्पर उड़ गये व बिजली के खंभे भी गिर गये. तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गरमी से राहत महसूस हुई. मंगलवार लगभग चार बजे अचानक आकाश में काले […]
सरायकेला : सरायकेला, खरसावां सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आयी आंधी तूफान से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई घरों के छप्पर उड़ गये व बिजली के खंभे भी गिर गये. तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गरमी से राहत महसूस हुई.
मंगलवार लगभग चार बजे अचानक आकाश में काले बादल उमड़ने लगे. देखते ही देखते जोर से आंधी चलने लगी. आंधी से पांड्रा पंचायत के कई घरों के छप्पर उड़ गये, जिसमें पाटाहेंसल गांव के आंदे महतो, शिवामनी महतो, लुदु महतो के घर के ऊपर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया.
जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. तूफान से दोलानडीह गांव में नंदी केराई व धर्मा मुखी के एस्बेस्टस की छत उड़ गयी. वीरामचंद्रपुर में बिजली का खंभा गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. पारलपोसी गांव में बुधराम महतो, नलिन महाली, हेंसा गांव के योगेश्वर के घर का छप्पर उखड़ गया. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में खनन विभाग के समीप पेड़ गिर गया, जबकि डीसी ऑफिस के समक्ष खड़े एक अधिवक्ता के मोटरसाइकिल के ऊपर पेड़ की डाली गिर गयी. साहेबगंज गांव के समीप बिजली के पोल उखड़ कर गिर गये.
वहीं विशालकाय एक पेड़ सरायकेला- कांड्रा सड़क के बीचों बीच गिर जाने से आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया था. उधर खरसावां व बड़ाबांबो क्षेत्र में भी तूफान से ग्रामीण क्षेत्र में कई पोल गिर गये और बिजली का खंभा भी उखड़ गये.