जिला स्तरीय शिविर में 154 विकलांगों कि हुई जांच
फोटो 28एसकेएळ6- जांच करते चिकित्सकसरायकेला. स्थानीय सदर अस्पताल में जिला स्तरीय विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 154 विकलांगों कि जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में आंख, कान, हड्डी व मानसिक विकलांगों कि जांच की गयी. जिसमें आंख के 37, आर्थो के 73,कान के 14 व मानसिक विकलांग के […]
फोटो 28एसकेएळ6- जांच करते चिकित्सकसरायकेला. स्थानीय सदर अस्पताल में जिला स्तरीय विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 154 विकलांगों कि जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में आंख, कान, हड्डी व मानसिक विकलांगों कि जांच की गयी. जिसमें आंख के 37, आर्थो के 73,कान के 14 व मानसिक विकलांग के 30 विकलांगों कि जांच की गयी. शिविर में मानसिक विकलांगों को जांच हेतु एमजीएम भेजा जायेगा. शिविर में चिकित्सक डॉ बरियल मार्डी, मो खलीक व डॉ जुझार मांझी द्वारा जांच की गयी और प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.