ससमय पूर्ण करें विकास योजनाएं: डीडीसी

फोटो28एसकेएल7-डीडीसी इकबाल आलम अंसारीसरायकेला. उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने विभिन्न विकास योजनाओं कि समीक्षा की. बैठक में डीडीसी अंसारी ने कार्य प्रमंडल, आइटीडीए, कल्याण विभाग, जल छाजन, लघु सिंचाई विभाग, एनपीसीसी सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं कि समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने विकास योजनाओं को ससमय पुरा करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

फोटो28एसकेएल7-डीडीसी इकबाल आलम अंसारीसरायकेला. उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने विभिन्न विकास योजनाओं कि समीक्षा की. बैठक में डीडीसी अंसारी ने कार्य प्रमंडल, आइटीडीए, कल्याण विभाग, जल छाजन, लघु सिंचाई विभाग, एनपीसीसी सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं कि समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने विकास योजनाओं को ससमय पुरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लेट लतीफी कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर कहीं भी धीमी गति से कार्य करने कि शिकायत मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. 15 दिनों के अंदर पुरा करें कुआं निर्माण कार्यडीडीसी अंसारी ने सभी प्रखंड के बीपीओ संग बैठक करते हुए मनरेगा के तहत किये जा रहे कुआं निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पुरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में कहा कि बरसात में कुआं के धंस जाने कि शिकायत मिलती है. ऐसे में कुआं निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 15 दिनों के अंदर पुरा कर लें. बैठक में इंदिरा आवास योजनाओं कि समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में क्रियान्वित किये जा रहे इंदिरा आवास को मार्च 2016 तक हर हाल में पुरा करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्मल भारत अभियान कि भी समीक्षा की गयी. जिसमें से जिला के 11 पंचायत को स्वच्छ पंचायत घोषित करना है, इसके लिए गांव में शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी प्रखंड के बीपीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version