उपायुक्त ने किया आपूर्ति विभाग कि समीक्षा
सरायकेला. उपायुक्त चंद्रशेखर ने आपूर्ति विभाग कि समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम जो जुलाई माह से लागू होगी, इसको लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने राशन कार्ड के लिए सामाजिक, जाति व आर्थिक जनगणना के तहत राशन कार्ड के हो रहे सर्वे पर कहा कि इसकी जल्द से जल्द […]
सरायकेला. उपायुक्त चंद्रशेखर ने आपूर्ति विभाग कि समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम जो जुलाई माह से लागू होगी, इसको लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने राशन कार्ड के लिए सामाजिक, जाति व आर्थिक जनगणना के तहत राशन कार्ड के हो रहे सर्वे पर कहा कि इसकी जल्द से जल्द कंप्यूटर में इंट्री की जाये. फिर ग्राम सभा कर इसे पारित किया जायेगा, तभी नया राशन कार्ड बन सकेगा. अधिनियम लागू होने में मात्र एक माह समय बचा हुआ है, इस पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने खाद्यान्न के उठाव व वितरण कि समीक्षा की. जिसमें मई माह में खाद्यान्न का उठाव हो चुका है, उसका वितरण शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार के अलावा सभी प्रखंड के एमओ भी उपस्थित थे.