हरिनाम संकीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– बंगाल के भजन मंडली ने किया संकीर्तन- भजन के माध्यम से राधा कृष्ण के विभिन्न लीला का हुआ बखान29 केएसएन 4 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा में आयोजित दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को संपन्न हो गयी. हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर राधा […]
– बंगाल के भजन मंडली ने किया संकीर्तन- भजन के माध्यम से राधा कृष्ण के विभिन्न लीला का हुआ बखान29 केएसएन 4 : संकीर्तन करते कीर्तन मंडली के सदस्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां के हरिभंजा में आयोजित दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार को संपन्न हो गयी. हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना की. संकीर्तन में भगवान राधा-कृष्ण की विभिन्न लीला पर आधारित भजन-कीर्तन प्रस्तुत किये गये और भक्त कृष्ण भक्ति के रस में डूबे रहे. संकीर्तन में मुख्य रुप से ओडि़शा के बोलांगीर व बारीपदा तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन- कीर्तन पेश किया गया. महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजन कीर्तन को लोगों ने खूब सराहा. संकीर्तन देखने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन व प्रसाद का वितरण किया गया.