विद्युत सब स्टेशन का जल्द निर्माण हो: साधु

सरायकेला : जिला समाहरणालय में सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने आदरडीह व रूगडी बिजली सब स्टेशन का जल्द से जल्द निर्माण किये जाने की मांग की है. परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक महतो ने कहा कि आदरडीह व रूगडी सब स्टेशन का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:30 AM
सरायकेला : जिला समाहरणालय में सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने आदरडीह व रूगडी बिजली सब स्टेशन का जल्द से जल्द निर्माण किये जाने की मांग की है.
परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक महतो ने कहा कि आदरडीह व रूगडी सब स्टेशन का निर्माण नहीं होने से लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ता है. वहां सब स्टेशन के निर्माण होने से बिजली समस्या दुर हो जायेगी. विधायक ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के लगभग 65 गांव बिजली से महरूम है. जबकि डेढ़ सौ से अधिक गांवों में दो फेज या एक फेज ही बिजली उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version