गांव में तीन फेज बिजली की होगी आपूर्ति

सरायकेला : दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना को लेकर हुई बैठक, सांसद कड़िया मुंडा ने कहा सरायकेला : जिला में दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शनिवार को खूंटी सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में योजना के जिला समिति की बैठक जिला समाहरणालय में संपन्न हुई. बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:31 AM
सरायकेला : दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना को लेकर हुई बैठक, सांसद कड़िया मुंडा ने कहा
सरायकेला : जिला में दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु शनिवार को खूंटी सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में योजना के जिला समिति की बैठक जिला समाहरणालय में संपन्न हुई.
बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी दीन दयाल ज्योति योजना के तहत गांवों का विद्युतिकरण करने व एपीएल व बीपीएल दोनों वर्गो को बिजली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि जिला के वैसे गांव जहां खंभा गाड़ा गया है, परंतु बिजली अब तक नहीं पहुंच पायी है, साथ ही वैसे गांव जहां एक या दो फेज तार दिया गया है, उन गांवों को इस योजना से जोड़ कर अविलंब तीन फेज बिजली उपलब्ध करायी जाये.
बैठक में कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने बताया कि योजना के तहत जिला को 138 करोड़ रुपये का आबंटन प्राप्त हुआ है. वैसे गांव जो एक या दो फेज हैं अन्यथा जहां बिजली नहीं है, उसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
वहां जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा. बैठक में सांसद रांची रामटहल चौधरी, ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, खरसावां विधायक कृष्णा गागराई, विधायक सरायकेला प्रतिनिधि गुरूप्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि हरेकृष्ण प्रधान, उपायुक्त चंद्रशेखर, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अटल ज्योति में 30 व तिलका ज्योति में 50 गांव चयनित: केंद्र सरकार की अटल ज्योति योजना के तहत जिला से 30 गांव को चयनित किया गया है. जबकि तिलका मांझी ज्योति योजना के तहत 50 गांव को चयनित किया गया है. योजना के तहत चयनित गांवों में विशेष रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी. तिलका मांझी योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जायेगी.
जबकि अटल ज्योति योजना में शामिल गांवों में विशेष रूप से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बैठक में वैसे गांव जहां 10 व 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, वहां हटा कर 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय भी लिया गया.

Next Article

Exit mobile version