कोलाबिरा सीआरपी को पितृशोक
कोलाबिरा सीआरपी को पितृशोकगम्हरिया. कोलाबिरा संकुल संसाधन केंद्र के संकुल साधनसेवी (सीआरपी) दुगनी निवासी श्रीनिवास सतपती के पिता माघाराम सतपती (83 वर्ष) का निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. वे कई माह से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पांच पुत्र व तीन पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. स्व […]
कोलाबिरा सीआरपी को पितृशोकगम्हरिया. कोलाबिरा संकुल संसाधन केंद्र के संकुल साधनसेवी (सीआरपी) दुगनी निवासी श्रीनिवास सतपती के पिता माघाराम सतपती (83 वर्ष) का निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. वे कई माह से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पांच पुत्र व तीन पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. स्व सतपती की एक पुत्र वधु दुगनी पंचायत की वार्ड सदस्य है. उनके निधन की खबर पाकर सीआरपी संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है.