profilePicture

छह गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल

संवाददाता, खरसावां खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत के छह गांवों में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बांधडीह पंचायत के भालुकबासा, नुआडीह, रामचंद्रपुर, दलाईकोचा, ठसकपुर व हरदला गांव के लोग पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

संवाददाता, खरसावां खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत के छह गांवों में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बांधडीह पंचायत के भालुकबासा, नुआडीह, रामचंद्रपुर, दलाईकोचा, ठसकपुर व हरदला गांव के लोग पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सरायकेला प्रखंड के कांकडा पंचायत के मधुपुर गांव में आयी आंधी- तूफान से बिजली के चार पोल गिर कर टूट गये थे. इसके अलावा मेन लाइन में भी करीब एक दर्जन जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये थे. लेकिन बिजली के टूटे तारों को संवारने के साथ-साथ बिजली पोल को बदलने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. इस कारण इन छह गांव में एक सप्ताह से अंधेरा है. लोगों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version