बिजली संकट को लेकर सरकार संवेदनहीन : दशरथ गागराई
31 केएसएन 1 : दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पन्न विषम ऊर्जा संकट सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति हीनता का परिणाम […]
31 केएसएन 1 : दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पन्न विषम ऊर्जा संकट सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति हीनता का परिणाम है. बिजली संकट पर खरसावां में मीडिया से वार्ता करते हुए दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार बिजली उत्पादन, संचरण एवं आपूर्ति सहित राज्य हित के सभी मोर्चों पर पूर्णत: संवेदनहीन एवं असफल सिद्ध हुई है. श्री गागराई ने कहा कि सरकार ने इच्छाशक्ति खो दिया है, इसी का परिणाम है कि हर क्षेत्र में पॉलिसी पैरालाइसिस की स्थिति है. विगत तीन-चार माह से विद्युत बोर्ड की कार्य संस्कृति लकवाग्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिला में बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई तो स्थानीय लोगों के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि बांधडीह पंचायत (गम्हरिया प्रखंड) के छह गांवों में बिजली पोल गिरने के कारण एक सप्ताह से बिजली गुल है, परंतु विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने भालुकबासा, नुआडीह, दलाईकोचा, ठसकपुर, हरदला व मधुपुर गांव में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.