लेटेस्ट वीडियो
अच्छे उत्पादन से होगी अच्छी बचत
राजनगर : कृषि महोत्सव-2015 के तहत उन्नत खेती की जानकारी किसानों को देने के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बांदु सुड़सी, चांगुवा, जामबानी, एदल, गोविंदपुर गांव में कृषि रथ पहुंचा. कृषि रथ पहुंचने के पश्चात कृषकों को कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्य करने की विभिन्न जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक किरण कांडिल […]

ऑडियो सुनें
राजनगर : कृषि महोत्सव-2015 के तहत उन्नत खेती की जानकारी किसानों को देने के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बांदु सुड़सी, चांगुवा, जामबानी, एदल, गोविंदपुर गांव में कृषि रथ पहुंचा.
कृषि रथ पहुंचने के पश्चात कृषकों को कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्य करने की विभिन्न जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक किरण कांडिल ने कृषकों को श्रीविधि से कृषि करने की जानकारी देते हुए बताया कि कम खर्च, कम जगह में अच्छा उत्पादन किया जा सकता है.
अच्छे उत्पादन से कृषकों को अच्छी बचत भी होगी. राजनगर ‘आत्मा’ के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमिताभ मांझी ने कहा कि कृषि कार्य शुरू होने से पहले मिट्टी की जांच, बीजों उपचार अति आवश्यक है. इससे कम लागत में अच्छा उत्पादन किया जा सकता है.
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी परदयुमन सावैयां ने पशुपालन, मुरगी पालन, बतख पालन आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर कृषि रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान आत्मा किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन आदि की भी जानकारी दी गयी.
कृषि रथ के साथ बीटीएम अमिताभ मांझी, बीएओ भृगुराम महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी परदयुमन सावैयां, एटीएम वोधादित्य हांसदा, कृषि वैज्ञानिक किरण कांडिल, मत्स्य विभाग के पदाधिकारी जनसेवक, किसान मित्र एवं पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए