Advertisement
देव स्नान पूर्णिमा कल, प्रभु जगन्नाथ करेंगे शाही स्नान
खरसावां : दो जून, मंगलवार को पवित्र देव स्नान पूर्णिमा है. देव स्नान पूर्णिमा पर विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में चतुर्था मूर्तियों का शाही स्नान कराया जायेगा. मंदिर के सामने स्थित स्नान मंडप में श्री जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा व सुदर्शन शाही स्नान करेंगे. खरसावां, हरिभंजा, सरायकेला समेत विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान […]
खरसावां : दो जून, मंगलवार को पवित्र देव स्नान पूर्णिमा है. देव स्नान पूर्णिमा पर विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में चतुर्था मूर्तियों का शाही स्नान कराया जायेगा. मंदिर के सामने स्थित स्नान मंडप में श्री जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा व सुदर्शन शाही स्नान करेंगे. खरसावां, हरिभंजा, सरायकेला समेत विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा पर होने वाली शाही स्नान की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जगन्नाथ मंदिरों में चतुर्था मूर्ति को स्नान मंडप तक पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ ला कर पूजा- अर्चना की जायेगी. इसके पश्चात 108 भार पानी से स्नान कराया गया. देव स्नान पूर्णिमा पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में स्नान प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभदा के दर्शन को बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. देव स्नान पूर्णिमा के साथ ही रथ यात्र उत्सव की तैयारी की शुरुआत भी हो जायेगी. स्नान पूर्णिमा के मौके पर प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभदा के दर्शन को काफी पुण्य व फलदायी माना जाता है. परंपरा के अनुसार 108 भार पानी से स्नान कर भगवान बीमार होंगे तथा उपचार हेतु उन्हें मंदिर के गर्भ गृह में रखा जायेगा.
इसके बाद प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा व सुदर्शन का उपचार किया जायेगा. उपचार के दौरान 45 दिनों में किसी को भी प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा व सुदर्शन के दर्शन नहीं होंगे. इसके पश्चात 17 जुलाई को नेत्र उत्सव के दिन प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा व सुदर्शन के नव यौवन रुप के दर्शन होंगे. 18 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की प्रसिद्ध वार्षिक रथ यात्र निकलेगी तथा 26 जुलाई को बाहुड़ा यात्र आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement