जिला में पोषण माह का हुआ शुभारंभ

फोटो1 एसकेएल1- बच्चों को विटामिन ए का खुराक देते सीएस व अन्य प्रतिनिधि, सरायकेला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को किया गया. स्थानीय सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण माह पर कार्यक्रम का आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:04 PM

फोटो1 एसकेएल1- बच्चों को विटामिन ए का खुराक देते सीएस व अन्य प्रतिनिधि, सरायकेला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को किया गया. स्थानीय सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण माह पर कार्यक्रम का आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक दे कर इसकी शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि पोषण माह आज से अर्थात एक जून से 30 जून तक मनाया जायेगा. बच्चों को विटामिन ए, गर्भवती व धात्री माताओं को आयरन व फॉलिक एसिड की दवा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को एक-एक विटामिन ए की दवा दी जायेगी. जबकि एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो गोली दी जायेगी. एवेंडाजोल की गोली भी खुराक के अनुसार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन के तहत प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण तो किया जायेगा, साथ ही पोषण माह पर विटामिन ए, आयरन की गोली एवं एवेंडाजोल की गोली भी दी जायेगी. मौके पर एसीएमओ डॉ मीना, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, डॉ किरण चोपड़ा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रियरंजन, डॉ प्रदीप कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version