मंत्री के आदेश के बावजूद सड़कों पर नहीं शुरू हो सका काम
फोटो1 एसकेएल 2 – विजय महतोसरायकेला. एक रात गांव में कार्यक्रम पर विगत मई माह में सरायकेला पहुंचे मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आदेशों का सरकारी पदाधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है. अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने के आदेश के बावजूद उन सड़कों पर कार्य करना तो दुर, स्थिति ज्यों […]
फोटो1 एसकेएल 2 – विजय महतोसरायकेला. एक रात गांव में कार्यक्रम पर विगत मई माह में सरायकेला पहुंचे मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आदेशों का सरकारी पदाधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है. अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने के आदेश के बावजूद उन सड़कों पर कार्य करना तो दुर, स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस संबंध में भाजपा के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंत्री के दौरे के समय सड़कों को लेकर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया था. जिसमें बड़ाकांकडा से लेकर सीतारामपुर सड़क में अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी थी. जिस पर मंत्री ने उसमें सुधार करने का निर्देश दिया था. चमारु से नेंगटासाही तक सड़क व काला डुगरी से झापड़ा गोड़ा तक सड़क जो विगत तीन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, उस पर एक सप्ताह में कार्य चालू करने का निर्देश दिया था. परंतु अब तक उन सड़कों पर किसी तरह का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास मंत्री से मिल कर इन समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें फिर से अवगत करायेगा.