विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उदघाटन
1 केएसएन 1 : पीसीसी सड़क का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां . विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हरिभंजा के खेलारीसाही में मुख्य सड़क से मां दामादिरी के मंदिर तक जाने वाली पीसीसी सड़क का उदघाटन किया. उक्त सड़क का निर्माण विधायक फंड से करीब 5.34 लाख की लागत से किया गया है. मौके […]
1 केएसएन 1 : पीसीसी सड़क का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां . विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हरिभंजा के खेलारीसाही में मुख्य सड़क से मां दामादिरी के मंदिर तक जाने वाली पीसीसी सड़क का उदघाटन किया. उक्त सड़क का निर्माण विधायक फंड से करीब 5.34 लाख की लागत से किया गया है. मौके पर मुख्य रुप से जितेंद्र सिंहदेव, झामुमो प्रखंड सचिव सह पंचायत समिति सदस्य लाल सिंह बोईपाई, कालिया मोहंती, माधु गोप, निलकंठ मोहंती, देवाशीष मोहंती, मांगीलाल महतो समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विधायक फंड की राशि से गांव के लोगों के मार्ग दर्शन पर विकास कार्य किया जायेगा. श्री गागराई ने कहा कि आने वाले दिनों में मां दामादिरी के शक्ति पीठ को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने का प्रयास करेंगे.