नियमितीकरण की मांग पर आरसीएच कर्मियों ने किया प्रदर्शन

फोटो1एसकेएल3-धरने पर बैठी आरसीएच कर्मीप्रतिनिधि, सरायकेला नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला के आरसीएच एएनएम कर्मियों ने सोमवार को सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. आरसीएच एएनएम कर्मी अविलंब स्थायी करने की मांग कर रहे थे. आरसीएच कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद जिला में आरसीएच अनुबंध कर्मियों को स्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:04 PM

फोटो1एसकेएल3-धरने पर बैठी आरसीएच कर्मीप्रतिनिधि, सरायकेला नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला के आरसीएच एएनएम कर्मियों ने सोमवार को सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. आरसीएच एएनएम कर्मी अविलंब स्थायी करने की मांग कर रहे थे. आरसीएच कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद जिला में आरसीएच अनुबंध कर्मियों को स्थायी नहीं किया जा रहा है.आखिर कहां पर त्रुटि आ रही है, जबकि कई जिला में स्थायीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कर्मियों ने कहा कि सरायकेला जिला के 70 आरसीएच कर्मियों का अब तक स्थायीकरण नहीं हो पाया है. आरसीएच कर्मी एएनएम उषा कुमारी ने कहा कि जब घोषणा हो कर इतने समय बीत गये हैं, तो अब तक स्थायी क्यों नहीं किया जा रहा है. आखिर इसमें कहां अड़चन आ रही है. उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा. उन्होंने भूख हड़ताल भी किये जाने की बातें कही. मौके पर कई आरसीएच कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version