भूकंप पीडि़तों के सहायता हेतु भाजयुमो ने दिये 12227 रुपये

फोटो2एसकेएल1- राशि सौंपते भाजपाई सरायकेला. नेपाल में आयी भूकंप जैसी त्रासदी के सहायतार्थ हेतु भाजपा युवा मोरचा सरायकेला नगर कमेटी द्वारा 12227 रुपये दिया गया. भाजपाईयों ने एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू को यह राशि सौंपी. एडीसी ने राशि को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को जमा करा दिया है. इस संबंध में भाजपा नेता राजा सिंहदेव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:04 PM

फोटो2एसकेएल1- राशि सौंपते भाजपाई सरायकेला. नेपाल में आयी भूकंप जैसी त्रासदी के सहायतार्थ हेतु भाजपा युवा मोरचा सरायकेला नगर कमेटी द्वारा 12227 रुपये दिया गया. भाजपाईयों ने एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू को यह राशि सौंपी. एडीसी ने राशि को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को जमा करा दिया है. इस संबंध में भाजपा नेता राजा सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्णय पर नगर समिति द्वारा उक्त राशि को एकत्रित किया गया था. जिसे आपदा राहत कोष में जमा करा दिया गया. मौके पर सोहन सिंह, विश्वजीत कर,ललन सिंह, कालु पट्टनायक, गणेश महांती, उमेश भोल, राजा ज्योतिषी, विकास प्रजापति उपस्थित थे.