profilePicture

विश्वजीत राजनगर व उमेश सरायकेला के बने सांसद प्रतिनिधि

फोटो2 एसकेळे 4-घोषणा करते सांसद गिलुवासरायकेला. सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने राजनगर (पश्चिमी ) के लिए चालियामा गांव निवासी विश्वजीत कर व सरायकेला नगर के लिए उमेश भोल को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. इसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में की. सांसद गिलुवा ने कहा कि लोकसभा का क्षेत्र का काफी बड़ा होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

फोटो2 एसकेळे 4-घोषणा करते सांसद गिलुवासरायकेला. सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने राजनगर (पश्चिमी ) के लिए चालियामा गांव निवासी विश्वजीत कर व सरायकेला नगर के लिए उमेश भोल को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. इसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में की. सांसद गिलुवा ने कहा कि लोकसभा का क्षेत्र का काफी बड़ा होता है. इसलिए क्षेत्र हित को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. उन्होंने दोनों को अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करने का निर्देश दिया.मौके पर सोहन सिंह, कालु पट्टनायक, गणेश महांती के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version