एडीसी ने जोजोडीह में किया विकास योजनाओं का निरीक्षण
– मनरेगा के विकास योजनाओं में तेजी लायें : दोरायबुरु3 केएसएन 3 : निरीक्षण करने जाते एडीसी संदीप दोरायबुरु व बीडीओ शंकराचार्य सामड़ संवाददाता, खरसावां जिला के अपर उपायुक्त संदीप कुमार दोरायबुरु ने खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. श्री दोरायबुरु ने विभिन्न गांवों में जाकर इंदिरा आवास के योजनाओं […]
– मनरेगा के विकास योजनाओं में तेजी लायें : दोरायबुरु3 केएसएन 3 : निरीक्षण करने जाते एडीसी संदीप दोरायबुरु व बीडीओ शंकराचार्य सामड़ संवाददाता, खरसावां जिला के अपर उपायुक्त संदीप कुमार दोरायबुरु ने खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. श्री दोरायबुरु ने विभिन्न गांवों में जाकर इंदिरा आवास के योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही अधूरे इंदिरा आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मनरेगा से चल रहे कार्यों का भी स्थल निरीक्षण किया गया. विकास योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए एडीसी संदीप कुमार दोरायबुरु ने योजनाओं के तेजी से क्रियांवयन पर बल दिया. उन्होंने मनरेगा प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने को कहा. इसके पश्चात एडीसी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी विभिन्न संचिकाओं पर समीक्षा की. इस दौरान एडीसी संदीप दोरायबुरु क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनके समस्याओं से भी रु-ब-रु हुए.