विस्थापितों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
फोटो : 4 प्रिय-1विस्थापितों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपाआदित्यपुर. सुवणरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों की मांगों को लेकर झामुमो के जिला सचिव सुखराम हेम्ब्रम ने गुरुवार को परियोजना के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा. इसमें विस्थापितों को बकाया भुगतान करने, विकास पुस्तिका निर्माण करने, विस्थापित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मुआवजा भुगतान […]
फोटो : 4 प्रिय-1विस्थापितों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपाआदित्यपुर. सुवणरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों की मांगों को लेकर झामुमो के जिला सचिव सुखराम हेम्ब्रम ने गुरुवार को परियोजना के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा. इसमें विस्थापितों को बकाया भुगतान करने, विकास पुस्तिका निर्माण करने, विस्थापित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मुआवजा भुगतान व विकास पुस्तिका निर्माण में पारदर्शिता अपनाने, जलवितरणी को पूरा करने व मांग पूरी हो जाने तक डैम के जलस्तर को 180 मी ही रखने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वाले लोगों में रामरतन महतो, हरिदास महतो, सुभाष महतो, पप्पू वर्मा, विवेक प्रधान, शेखर हेम्ब्रम, राजेश लाहा आदि शामिल थे.