जेल की सुरक्षा का जिला प्रशासन ने लिया जायजा

फोटो5एसकेएल3- जेल का निरीक्षण करते डीसी व एससीसरायकेला. सरायकेला कारा का शुक्रवार को उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी इंद्रजीत महथा ने निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल के बहारी भाग में सुरक्षा की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल में उपलब्धता जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 6:04 PM

फोटो5एसकेएल3- जेल का निरीक्षण करते डीसी व एससीसरायकेला. सरायकेला कारा का शुक्रवार को उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी इंद्रजीत महथा ने निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल के बहारी भाग में सुरक्षा की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल में उपलब्धता जमीन व निर्माणाधीन बैरक की भी जानकारी हासिल की. निरीक्षण के पश्चात एसपी इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों को बताया कि सरायकेला जेल की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया है. साथ ही सरायकेला जिला का बाल सुधार गृह चाईबासा में चलता है, जिला का अलग से बाल सुधार गृह हो, इसके लिए जमीन की उपलब्धता पर भी जानकारी हासिल की गयी. बाल सुधार गृह में जितने जमीन की आवश्यकता है, वह यहां पर जेल प्रशासन के पास उपलब्ध है. उन्होंने बाल सुधार गृह के लिए डीपीआर का निर्माण कर सरकार के पास भेजने कि बातें कही, ताकि जल्द से जल्द बाल सुधार गृह का निर्माण किया जा सके .मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version