दो आंदोलनकारी के निधन पर झामुमो ने जताया शोक
फोटो 6एसकेएल 1, शोक सभा में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सरायकेलासूबे के पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो के बड़े भाई सुशील महतो व झारखंड आंदोलनकारी गोलक मांझी के निधन होने पर झामुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने […]
फोटो 6एसकेएल 1, शोक सभा में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सरायकेलासूबे के पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो के बड़े भाई सुशील महतो व झारखंड आंदोलनकारी गोलक मांझी के निधन होने पर झामुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इनके निधन होने से जिला समिति के विस्तार हेतु शनिवार को पूर्व से आहूत बैठक स्थगित कर दी गयी. शोकसभा में मुख्य रुप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, हीरालाल सतपथी, गुरुपद महतो,महेश्वर महतो, सुरुपद प्रधान, चीनीवास प्रधान, राजेश लाहा, सुभाष कारवां, लिपु महांती, उत्तम पात्र, विनोद प्रधान,अक्षय मंडल, वुधु महतो, अमूल्य महतो,भद्र प्रधान व शंभु आचार्य समेत अन्य उपस्थित थे.