प्रधानमंत्री बीमा योजना में लक्ष्य से कोसों दूर है सरायकेला खरसावां जिला
फोटो6एसकेएल 5 व 6- उपस्थित नोडल पदाधिकारी, उपायुक्त व उपस्थित बैंकर्सप्रतिनिधि, सरायकेला प्रधानमंत्री जनधन योजना के द्वितीय चरण में चलाये जा रहे तीन बीमा योजना में से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना में लक्ष्य से सरायकेला- खरसावां जिला कोसों दूर है. जिला के विभिन्न बैंक में सात लाख […]
फोटो6एसकेएल 5 व 6- उपस्थित नोडल पदाधिकारी, उपायुक्त व उपस्थित बैंकर्सप्रतिनिधि, सरायकेला प्रधानमंत्री जनधन योजना के द्वितीय चरण में चलाये जा रहे तीन बीमा योजना में से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना में लक्ष्य से सरायकेला- खरसावां जिला कोसों दूर है. जिला के विभिन्न बैंक में सात लाख 47 हजार बचत खाता चल रहे हैं . इनमें से इन योजनाओं में जिला के विभिन्न बैंकों को 4.48 लाख उपभोक्ताओं को बीमा योजना का लाभ दिलाना है. परंतु अब तक बंैकों द्वारा मात्र 53540 उपभोक्ताओं का ही बीमा कराया जा सका है. शनिवार को जनधन योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सह शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह ने जिला के पदाधिकारियों व बैंकर्स के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की. बैठक में उन्होंने इन बीमा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकें. मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार, एलडीएम आरके सिन्हा के अलावा प्रखंड के बीडीओ व बैंकर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे.