profilePicture

पोषण माह को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व एएनएम को दी गयी जानकारी

फोटो6कएसएन-10व11- उपस्थित चिकित्सक व उपस्थित सेविका व एएनएमखरसावां. जिला में एक जून से चल रही पोषण माह को लेकर कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया और पोषण माह में बच्चों से लेकर गर्भवती व धात्री माताओं को तय खुराक देने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:04 PM

फोटो6कएसएन-10व11- उपस्थित चिकित्सक व उपस्थित सेविका व एएनएमखरसावां. जिला में एक जून से चल रही पोषण माह को लेकर कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया और पोषण माह में बच्चों से लेकर गर्भवती व धात्री माताओं को तय खुराक देने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एपी सिन्हा उपस्थित थे. प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि कुचाई प्रखंड में विटामिन एक की खुराक 8376 बच्चों को देना है. जिसमें से नौ से बारह माह के उम्र के 549 बच्चों व एक से पांच वर्ष तक के 7828 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिया जाना है. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी चौदह सब सेंटर के एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ शिवचरण हांसदा, डॉ हरिपद हेंब्रम, बीपीएम प्रमोद कुमार राउत के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version