लाह की खरीदारी राशि हुई तय
सरायकेला : जिले के लाह किसानों को अब अपने लाह की बिक्री करने के लिए हाट दर हाट घूमना नहीं पड़ेगा क्योंकि आने वाले दिनों में लाह किसानों से सहयोग समिति व लैम्पस के माध्यम से न्यूनतम सरकारी मूल्य पर लाह की खरीद की जायेगी. ताकि किसान अपने लाह का उचित मूल्य पाकर जीविकोपाजर्न कर […]
सरायकेला : जिले के लाह किसानों को अब अपने लाह की बिक्री करने के लिए हाट दर हाट घूमना नहीं पड़ेगा क्योंकि आने वाले दिनों में लाह किसानों से सहयोग समिति व लैम्पस के माध्यम से न्यूनतम सरकारी मूल्य पर लाह की खरीद की जायेगी.
ताकि किसान अपने लाह का उचित मूल्य पाकर जीविकोपाजर्न कर आत्मनिर्भर बन सकें. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रलय द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
इसके तहत पेशा एक्ट के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायत मुख्यालयों में राज्य प्राप्ति एजेंसी झास्को लैम्पस द्वारा लैम्पस/प्राथमिक लाह उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लाह किसानों से लाह का आहरण किया जायेगा. समर्थन मूल्य पर लाह की बिक्री करने के लिए लाह किसानों को निकटतम चयनित सहकारी सहयोग समितियों में आधार कार्ड,मतदाता सूची,राशन कार्ड व बैंक खाता संख्या के आधार पर निबंधन कराना होगा.
निबंधित किसानों को कुसुमी छिल्ली लाह के लिए 320 रुपये एवं रंगीनी लाह के लिए 230 रुपये प्रति किलो के दर सेचेक या नकद भुगतान कर चयनित केंद्रों में समिति के माध्यम से लाह की खरीद की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से सभी लाह किसानों से अपने कीमती लघु वनोपज लाह का चयनित लैम्पस में बिक्री कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाने की अपील की गयी है.