– विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक कर डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा – मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा फोटो7 एसकेेल1व2- उपस्थित उपायुक्त व उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज जारी करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला में चल रही मनरेगा योजनाओं की कार्य में तेजी लाते हुए ससमय पुरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जो योजनाएं पुरी हो गयी है, उन योजनाओं को मापी पुस्तिका में चढ़ा कर पूर्ण करने को कहा गया. बैठक में मनरेगा के तहत जो कुआं योजनाएं स्वीकृत है और काम चल रहा है उन योजनाओं को 15 जून से पहले मिट्टी का काम पुरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में इंदिरा आवास योजना के तहत लंबित आवास को पुरा करने सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार,डीटीओ नीलम लता, एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ भी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
पीएचइडी आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज, वेतन बंद
– विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक कर डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा – मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा फोटो7 एसकेेल1व2- उपस्थित उपायुक्त व उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेला जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए