कांग्रेस-जभासपा का विलय नहीं
सरायकेला दौरे पर पहुंचे सांसद मधु कोड़ा ने कहा सरायकेला/खरसावां : सरायकेला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जय भारत समानता पार्टी के प्रमुख सह सांसद मधु कोड़ा ने कहा कि जभासपा का कांग्रेस में विलय का सवाल ही नहीं उठता है. इसके लिए न तो हमारी ओर से किसी प्रकार की पहल हुई है […]
सरायकेला दौरे पर पहुंचे सांसद मधु कोड़ा ने कहा
सरायकेला/खरसावां : सरायकेला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जय भारत समानता पार्टी के प्रमुख सह सांसद मधु कोड़ा ने कहा कि जभासपा का कांग्रेस में विलय का सवाल ही नहीं उठता है. इसके लिए न तो हमारी ओर से किसी प्रकार की पहल हुई है और न ही कांग्रेस से किसी तरह का प्रस्ताव आया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंहभूम संसदीय सीट से ही आगामी लोस चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वे आगामी लोस चुनाव जभासपा के बैनर से ही लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. सांसद सरायकेला परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की ओर से किसी तरह का प्रस्ताव मिला, तो विचार करेंगे.
विस चुनाव पर कहा कि जभासपा सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के छह विस (सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, चक्रधरपुर, मनोहरपुर व जगन्नाथपुर) में प्रत्याशी खड़ा करेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.