695 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में कक्षा एक से पांच वर्ग में 695 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला स्तर पर हो रहे प्राथमिक शिक्षकों की इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति ने पूरी तैयारी कर ली है और नवनियुक्त शिक्षकों के बीच 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके […]
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला में कक्षा एक से पांच वर्ग में 695 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला स्तर पर हो रहे प्राथमिक शिक्षकों की इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति ने पूरी तैयारी कर ली है और नवनियुक्त शिक्षकों के बीच 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. जिले में कुल 695 में 586 इंटर प्रशिक्षित व 109 इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक की नियुक्ति होगी.
कुल रिक्तियों का विवरण: इंटर प्रशिक्षित शिक्षक-586 (अनारक्षित-255,अनुसूचित जाति-36,अनुसूचित जनजाति-257,अत्यंत पिछड़ा वर्ग-20,पिछड़ा वर्ग-18) इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक-109 (अनारक्षित-54,अनुसूचित जाति-5,अनुसूचित जनजाति-42,अत्यंत पिछड़ा वर्ग-5,पिछड़ा वर्ग-3) कुल रिक्तियों में से 50 फीसदी पर पारा शिक्षक बहाल होंगे. जिसमें से आधी रिक्तियां महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है.
ये होंगे आवेदक: इंटर के साथ शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा पास कर चुके वैसे सभी आवेदक चार जुलाई तक आवेदन दे सकते है, जो शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अन्य अर्हता को पूरा करने के अलावा जिले के क्षेत्रीय भाषा के साथ टेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो.
उम्र सीमा में अतिरिक्त पांच वर्ष की नहीं मिलेगी छूट: पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति में सभी कोटि के अभ्यर्थी को अतिरिक्त उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी थी. लेकिन इस बार यह छूट नहीं मिलेगी. वहीं पारा शिक्षकों के मामले में सभी कोटि के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित किया गया है, जो पिछली बार 55 थी.
काउंसेलिंग के दौरान जमा लिया जायेगा टेट का प्रमाण पत्र : जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि नियुक्ति हेतु काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से टेट पास का मूल प्रमाण पत्र जमा ले लिया जायेगा ताकि अभ्यर्थी किसी अन्य जिले में नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो नहीं पाये. विभाग से मिले निर्देश के अनुसार सभी पदों को भरने के उद्देश्य से ऐसा किया जायेगा.
अभ्यर्थी मेधा सूची पर कर सकते है आपत्ति: शिक्षक नियुक्ति नियमावली के अनुसार आरक्षण प्रावधानों का पालन करते हुए मेधा सूची का प्रारूप तैयार कर सूचना पट्ट व बेवसाइट में अपलोड किया जायेगा. सूची रिक्तियों के अनुरुप प्रकाशित होगी.जिसमें अभ्यर्थियों को अपने से संबंधित मेधा क्रम, मेधांक पर आपत्ति दर्ज करने का एक अवसर दिया जायेगा.
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन 11 को: जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने कहा कि पहली बार कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 11 जून को विज्ञापन जारी किया जायेगा. इसके तहत स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान,कला व भाषा विषय के शिक्षकों की राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में नियुक्ति होगी.