कुचाई के बड़ाबांडी में छऊ नृत्य प्रतियोगिता 12 को
खरसावां . कुचाई के बड़ाबांडी में श्री श्री शिव पूजा समिति के तत्वावधान में 12 जून की रात छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कुशपुतुल (नीमडीह) के उस्ताद चंडी चरण महतो व बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) के उस्ताद डॉ सुकेन महतो की टीम के बीच मानभूम शैली के छऊ नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गयी […]
खरसावां . कुचाई के बड़ाबांडी में श्री श्री शिव पूजा समिति के तत्वावधान में 12 जून की रात छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कुशपुतुल (नीमडीह) के उस्ताद चंडी चरण महतो व बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) के उस्ताद डॉ सुकेन महतो की टीम के बीच मानभूम शैली के छऊ नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. 12 जून को रात भर दो नृत्य दल बारी- बारी से अलग- अलग नृत्य पेश करेंगे. मौके पर गांव में मेला का भी आयोजन किया गया है.