वज्रपात से मृतकों के आश्रितों को मिला मुआवजा
सरायकेला. खरसावां प्रखंड के नारायणबेड़ा गांव में वर्ष 2012 को वज्रपात से मृत लुगु मार्डी की पत्नी सावित्री मार्डी व मृत पानो हांसदा की पुत्री मो करमी हांसदा को जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा के रुप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया गया. बुधवार को समाहरणालय के एडीसी कार्यालय में समारोह आयोजित कर […]
सरायकेला. खरसावां प्रखंड के नारायणबेड़ा गांव में वर्ष 2012 को वज्रपात से मृत लुगु मार्डी की पत्नी सावित्री मार्डी व मृत पानो हांसदा की पुत्री मो करमी हांसदा को जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा के रुप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया गया.
बुधवार को समाहरणालय के एडीसी कार्यालय में समारोह आयोजित कर अपर समाहर्त्ता संदीप कुमार दोरायबुरु ने मृतक की पत्नी सावित्री मार्डी व मृतक की पुत्री करमी हांसदा को चेक सौंपा. जानकारी हो कि खरसावां प्रखंड के नारायणबेड़ा गांव के दोनों मृतक की 11 दिसंबर 2012 को हुड़ागदा साप्ताहिक बाजार में वज्रपात होने से मृत्यु हो गया थी. मौके पर आश्रितों के परिजन समेत नजारत शाखा के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.