आमदा ओपी में मौदा के ग्रामीणों का प्रदर्शन
राजखरसावां/बड़ाबांबो : महिला प्रताड़ना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मौदा के ग्रामीणों ने गुरुवार को मुखिया संध्या बेला बिरुआ व सुसांत प्रधान के नेतृत्व में आमदा ओपी के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मौदा गांव के मुक्ता प्रधान ने नौ जून को अपने पति देवीलाल […]
राजखरसावां/बड़ाबांबो : महिला प्रताड़ना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मौदा के ग्रामीणों ने गुरुवार को मुखिया संध्या बेला बिरुआ व सुसांत प्रधान के नेतृत्व में आमदा ओपी के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मौदा गांव के मुक्ता प्रधान ने नौ जून को अपने पति देवीलाल प्रधान समेत घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में मुक्ता के पति को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर मुखिया संध्या बेला बिरुआ ने दूरभाष पर पूरे मामले की जानकारी जिला के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महंथा को दी. एसपी ने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया. इधर आमदा ओपी प्रभारी नरसिंह मुंडा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस जांच के पश्चात कार्रवाई करेगी.