कार्य में प्रगति लाने का निर्देश

सरायकेला : झारखंड विधानसभा कीनिवेदन समिति गुरुवार को सरायकेला पहुंची. समिति की अध्यक्ष सह पोटका विधायक मेनका सरदार व समिति के सदस्य गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने परिसदन में अधिकारियों संग बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में विधायकों द्वारा विस से किये गये निवेदन पर जांच की गयी और रिपोर्ट मांगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:25 AM
सरायकेला : झारखंड विधानसभा कीनिवेदन समिति गुरुवार को सरायकेला पहुंची. समिति की अध्यक्ष सह पोटका विधायक मेनका सरदार व समिति के सदस्य गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने परिसदन में अधिकारियों संग बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में विधायकों द्वारा विस से किये गये निवेदन पर जांच की गयी और रिपोर्ट मांगा गया. बैठक में समिति ने आरइओ विभाग, विद्युत विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में आरइओ विभाग द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के विगत तीन वर्षो की जानकारी हासिल की गयी. जिसमें से कई सड़कें अधूरी है. सड़कें अधूरी रहने के कारण पूछे गये और अविलंब कार्य में प्रगति लाने का निर्देश देते हुए पुरा करने को कहा गया.
कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत छात्र छात्रओं को छात्रवृत्ति देने का निर्देश दिया गया. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जहां सेविका का पद रिक्त है, वहां पूरी तरह पारदर्शिता के साथ एक दिन में चयन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बिजली आपूर्ति में सुधार करने सहित अन्य निर्देश भी दिये गये.
मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर, एसपी इंद्रजीत महथा, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार,एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव, कल्याण पदाधिकारी रमेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी एसपी ने विकास योजनाओं पर की चरचा : झारखंड विधानसभा के निवेदन समिति के सरायकेला आगमन पर डीसी चंद्रशेखर एवं एसपी इंद्रजीत महथा ने बुके देकर समिति की अध्यक्ष सह विधायक मेनका सरदार का स्वागत किया.
इसके पश्चात उन्होंने परिसदन में अध्यक्ष के साथ विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की और विस में विधायकों द्वारा निवेदन किये गये वैसे मामले जिस पर रिपोर्ट नहीं दिया गया और वे लंबित हैं उस पर चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version