राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना में 8,434 को मिलेगा लाभ : भीष्म कुमार

फोटो15 एसकेएल 3 – जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी.प्रतिनिधि, सरायकेलाराज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिले के 8,434 वृद्धाओं को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए जनसंख्या वार प्रखंडों को लक्ष्य भेज दिया गया है. यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सह आइटीडीए को डायरेक्टर भीष्म कुमार ने दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:04 PM

फोटो15 एसकेएल 3 – जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी.प्रतिनिधि, सरायकेलाराज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिले के 8,434 वृद्धाओं को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए जनसंख्या वार प्रखंडों को लक्ष्य भेज दिया गया है. यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सह आइटीडीए को डायरेक्टर भीष्म कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि स्वीकृत पेंशन इकाई के लिए पंचायत मुख्यालय में आठ से 16 जून तक आवेदन-पत्र वितरण किया गया है. जो लाभुक पेंशन के योग्य हैं, वे 18 से 20 जून तक कार्यालय अवधि में पंचायत मुख्यालय में भरा हुआ आवेदन पत्र, फोटो एवं अन्य कागजात के साथ जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पेंशन के लिए आवेदक को 60 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है, जबकि विधवा, विकलांग, अपंग, निर्धन, असहाय एवं विमुक्त बंधुआ मजदूरों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है, तभी वे आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में अगर आवेदन जमा नहीं किया जाता है, तो फिर आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version