profilePicture

17 महिलाओं को दिया गया बकरी पालन का प्रशिक्षण

फोटो15 एसकेएल 2 – प्रमाण पत्र देते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, सरायकेलापीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यूबीआइ के शाखा प्रबंधक नरेश चंद्र महापात्र उपस्थित थे. प्रशिक्षण प्राप्त 17 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण पशु चिकित्सक अशोक कुमार व संजीव कुमार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:04 PM

फोटो15 एसकेएल 2 – प्रमाण पत्र देते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, सरायकेलापीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यूबीआइ के शाखा प्रबंधक नरेश चंद्र महापात्र उपस्थित थे. प्रशिक्षण प्राप्त 17 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण पशु चिकित्सक अशोक कुमार व संजीव कुमार द्वारा दिया गया. बकरी पालन की आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. प्रशिक्षण के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री महापात्र ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला की भौगोलिक स्थिति बकरी पालन के लिए काफी अनुकूल है. बकरी पालन से आर्थिक रूप से सबल बनने के लिए अपार संभावनाएं हैं. सरकारी स्तर से बकरी पालन को बढ़ावा देने और स्वरोजगार कि दिशा में जोड़ने के लिए पहल होती है. साथ ही कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित होती हैं. संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा बकरी पालन, फूल की खेती, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन सहित कई प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण देती है, ताकि बेरोजगार युवक व महिला प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकें. उन्होंने बताया कि 23 जून से सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें अभ्यर्थी 19 व 20 जून को अपना आवेदन दे सकते हैं. समारोह का संचालन सोमनाथ पति ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिलीप आचार्य ने किया. मौके पर शैलेंद्र गोप, इंद्रजीत कैवर्त, सुरेंद्र महतो, द्रौपदी महतो के अलावा कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version