निर्णय के विरोध में आंदोलन करेंगे रनिंग स्टाफ

फोटो15 प्रिय-1प्रतिनिधि, आदित्यपुरदक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल प्रशासन के निर्णय के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन आंदोलन करेगा. यह निर्णय एसोसिएशन के आदित्यपुर शाखाध्यक्ष के कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में दो मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये. पहला मुद्दा था टाटा स्टील से नोवामुंडी व बांसपानी जाने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:04 PM

फोटो15 प्रिय-1प्रतिनिधि, आदित्यपुरदक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल प्रशासन के निर्णय के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन आंदोलन करेगा. यह निर्णय एसोसिएशन के आदित्यपुर शाखाध्यक्ष के कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में दो मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये. पहला मुद्दा था टाटा स्टील से नोवामुंडी व बांसपानी जाने वाली गुड्स ट्रेन से गार्ड को हटाया जाना था. मंडल स्तर पर निर्णय लेते हुए ऐसा किया जा रहा है. कुछ गुड्स ट्रेनों से गार्ड हटाये भी जा चुके हैं. जिससे सिर्फ चालक व सहायक चालक द्वारा गाड़ी लेकर जाना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है. साथ ही लोको पायलट को कैरेज एंड वैगन विभाग व गार्ड का भी काम लिया जा रहा है. इसका विरोध करते हुए डीआरएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा. निर्णय वापस नहीं लिये जाने पर आंदोलन किया जायेगा.रनिंग रूम का समस्या उठायी गयी. एसोसिएशन की बैठक में नोवामुंडी, बांसपानी व डोंगुवापोसी स्थित रनिंग रूम की समस्याएं उठायीं गयीं. यहां पेयजल का अभाव है. खाना भी निम्न स्तर का मिलता है. प्रशिक्षित रसोइया नहीं है. नोवामुंडी यार्ड में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. गार्ड ड्राइवर को रिपोर्ट तैयार करने में भी परेशानी होती है. इसकी शिकायत डीआरएम से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार, मुकेश सिंह, पीके भरतिया, मुकेश कुमार, आरके सिंह, रवींद्र कुमार, आर सिंह, अरुण कुमार, संजय कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version