दो बाइक की टक्कर, सात घायल

सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर कुदरसाही गांव के समीप दो बाइक के आपस में टकराने के कारण सात लोग घायल हो गये. घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जिसमें एक कि स्थिति गंभीर है. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो दो बाइक में सात व्यक्ति सवार हो कर पाटाहेंसल मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:04 PM

सरायकेला. सरायकेला चाईबासा सड़क पर कुदरसाही गांव के समीप दो बाइक के आपस में टकराने के कारण सात लोग घायल हो गये. घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जिसमें एक कि स्थिति गंभीर है. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो दो बाइक में सात व्यक्ति सवार हो कर पाटाहेंसल मेला देखने जा रहे थे, जिसमें से एक बाइक में पांच लोग सवार थे, जबकि दूसरे में दो व्यक्ति सवार थे. जैसे ही कुदर साही के समीप पहुंचे कि आपस में ही दोनों बाइक टकरा गये, जिसमें से गोविंदपुर गांव के देवानंद लोहार,राजन सरदार, दशरथ मांझी, किशन मुखी, गोपी सरदार व पाटाहेंसल गांव निवासी साइबा लोहार व संजय सोय घायल हो गये. इनमें से साइबा लोहार को अधिक चोट आयी है. घटना कि सूचना पर सरायकेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया.