यूसिल को पुन: नोटिस देगा विभाग
यूसिल को पुन: नोटिस देगा विभागआदित्यपुर. यूसिल को बिजली विभाग बकाया के भुगतान के लिये पुन: नोटिस भेजेगा. विभाग के एसइ आरजे सिंह के अनुसार यूसिल पर 114 करोड़ रुपये बकाया है. कोर्ट के निर्देशानुसार कंपनी को 9 जून तक राशि का भुगतान के लिये पहले नोटिस दी गयी थी, लेकिन कंपनी ने कोई राशि […]
यूसिल को पुन: नोटिस देगा विभागआदित्यपुर. यूसिल को बिजली विभाग बकाया के भुगतान के लिये पुन: नोटिस भेजेगा. विभाग के एसइ आरजे सिंह के अनुसार यूसिल पर 114 करोड़ रुपये बकाया है. कोर्ट के निर्देशानुसार कंपनी को 9 जून तक राशि का भुगतान के लिये पहले नोटिस दी गयी थी, लेकिन कंपनी ने कोई राशि जमा नहीं की. सरकारी उपक्रम होने के नाते बिजली विभाग द्वारा इसे राहत देते हुए इसकी बिजली नहीं काटी गयी है.