वज्रपात से एक की मौत, दो घायल
चक्रधरपुर : सोमवार को तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसमें एक महिला(50) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य वृद्धा( 65) व एक युवक (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार जामीद पंचायत […]
चक्रधरपुर : सोमवार को तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसमें एक महिला(50) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य वृद्धा( 65) व एक युवक (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार जामीद पंचायत के इंदकाटा गांव निवासी शांति देवी (50) पर ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हारिया निवासी दिलीप बास्के (22) अपने जीजा के घर राघोई गांव से बाइक से घर जा रहा था. अचानक बारिश होने के कारण दिलीप बाइक खड़ा कर रामचंद्रपुर के एक पीपल पेड़ के नीच खड़ा हो गया. जहां वज्रपात होने से दिलीप घायल हो गया.
दूसरी ओर रामचंद्रपुर निवासी शंखेश्वरी महतो(65) अपने घर में काम कर रही थी. तभी वज्रपात होने से शंखेश्वरी भी घायल हो गयी. दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के उपरांत दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.