बादलों ने खरसावां से मुंह मोडा, किसान हताश

– रुठे इंद्रदेव को मनाने के शुरू हुई पूजा अर्चना- मौसम की बेरुखी के कारण तसर किसान भी है काफी चिंतितसंवाददाता, खरसावां बादलों ने खरसावां क्षेत्र से मुंह मोड़ लिया है. पिछले एक सप्ताह से बारिश न के बराबर हुई है. बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गरमी से लोगों को जूझना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

– रुठे इंद्रदेव को मनाने के शुरू हुई पूजा अर्चना- मौसम की बेरुखी के कारण तसर किसान भी है काफी चिंतितसंवाददाता, खरसावां बादलों ने खरसावां क्षेत्र से मुंह मोड़ लिया है. पिछले एक सप्ताह से बारिश न के बराबर हुई है. बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गरमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. न तो घर के भीतर चैन मिल रहा है और न ही घर के बाहर. कृषि कार्य भी प्रभावित हो रही है. कृषि कार्य शुरू नहीं हो पाये है. खेतों में हल जुताई का 50 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. दलदली क्षेत्र में भी धान की बुआई नहीं हो सकी है. काफी कम बारिश व आसमान में मंडरा रही सुखाड़ की काली साया को लेकर किसान भी काफी चिंतित है. मौसम की बेरुखी के कारण तसर किसान भी काफी चिंतित है. बारिश नहीं होने के कारण रोग मुक्त चक्कतों का उत्पादन भी नहीं हो सका है. पिछले वर्ष भी ससमय बारिश नहीं होने के कारण तसर के कीड़े मर गये थे और तसर कोसा का उत्पादन काफी कम हुआ था. 20 जून तक मॉनसून के नहीं पहुंचने पर तसर किसानों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जायेगी. तसर कीट पालन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इधर रुठे बदरा को मनाने व वर्षा के देवता भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना का दौर भी शुरू हो गया है. ग्राम देवी से लेकर जाहेर थानों में पूजा अर्चना शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version