पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
– युवा पीढ़ी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें : बीडीओ- राष्ट्र के प्रति सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए18 केएसएन 5 : दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते बीडीओ शंकराचार्य सामड़संवाददाता, खरसावां खरसावां के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में नेशनल यंग लीडर प्रोग्राम के तहत नेहरू युवा केंद्र […]
– युवा पीढ़ी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें : बीडीओ- राष्ट्र के प्रति सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए18 केएसएन 5 : दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते बीडीओ शंकराचार्य सामड़संवाददाता, खरसावां खरसावां के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में नेशनल यंग लीडर प्रोग्राम के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य रुप से लोगों को केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी. साथ ही उपस्थित लोगों से इन योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर भी बल दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में हर किसी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. कार्यक्रम का संचालन जिला समंवयक सुमंत चंद्र मोहंती ने किया. मौके पर मुख्य रुप से प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार कुमार सिंह, योग शिक्षक किशोर मिश्रा, पिनाकी पति, अशोक सिंहदेव, मुन्ना महाराणा, बुधराम गोप, स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार सिंह, सुधांशु मंडल, शशिवाला बागे, शिव नारायण महतो मौजूद थे.