सीएम घेराव को लेकर होमगार्ड की बैठक संपन्न
सीएम आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने क ा निर्णयसरायकेला. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के परिसर में जिला अध्यक्ष प्रफु ल महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के गृहरक्षकों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें संघ द्वारा आगामी 23 जून को जमशेदपुर में सीएम आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने क ा निर्णय लिया […]
सीएम आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने क ा निर्णयसरायकेला. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के परिसर में जिला अध्यक्ष प्रफु ल महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के गृहरक्षकों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें संघ द्वारा आगामी 23 जून को जमशेदपुर में सीएम आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने क ा निर्णय लिया गया. सीएम आवास के घेराव के दौरान साकची गोल चक्कर से एग्रीको तक घेराव कार्यक्रम रहेगा. घेराव में सभी गृहरक्षकों को वर्दी में रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्य रुप से कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय प्रामाणिक,अरुण मुर्मू,बादल मांझी,सुकराम महतो, कृष्णा प्रधान,वनबिहारी महतो,जगन्नाथ बेहरा, प्रेमलाल प्रधान,सुनील महतो,राजीव राउतिया,जावेद,कोकिल महतो समेत कई होमगार्ड उपस्थित थे.