छात्रों को स्कूल लाने की पहल करें जिला प्रशासन : दशरथ गागराई

– एकलव्य आश्रम विद्यालय , कुचाई18केएसएन 8 : दशरथ गागराईसंवाददाता, कुचाई अव्यवस्था से नाराज होकर विगत एक मई को कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय से स्कूल छोड़ कर गये सभी 183 आदिवासी छात्रों के डेढ़ माह बाद भी वापस स्कूल नहीं लौटने पर विधायक दशरथ गागराई ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 7:04 PM

– एकलव्य आश्रम विद्यालय , कुचाई18केएसएन 8 : दशरथ गागराईसंवाददाता, कुचाई अव्यवस्था से नाराज होकर विगत एक मई को कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय से स्कूल छोड़ कर गये सभी 183 आदिवासी छात्रों के डेढ़ माह बाद भी वापस स्कूल नहीं लौटने पर विधायक दशरथ गागराई ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस मामले पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था. परंतु समाधान नहीं हुआ. पुन: मुख्यमंत्री से मिल कर स्थिति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. विद्यालय में व्याप्त समस्या के समाधान के लिए सरकारी स्तर पर पहल नहीं हुई. यह पहला मौका नहीं है, जब अव्यवस्था से नाराज होकर छात्र वापस घर लौट गये हो. पूर्व में भी दो बार ऐसी ही स्थिति देखने को मिला था. परंतु सरकार की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया. छात्रों को मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलना, ड्रेस नहीं मिलना, पाठय सामग्री नहीं मिलना, शिक्षकों की कमी व छह साल से इंटर की पढ़ाई बंद होना गंभीर मामला है. ऐसे मामलों को सरकार के कल्याण विभाग को गंभीरता से देखना चाहिए. प्रशासन को चाहिए कि स्कूल छोड़ कर वापस घर लौटे सभी 183 आदिवासी छात्रों को वापस स्कूल लाने की पहल की जाये. सरकार की ओर से इस संस्थान में लाखों रु पये खर्च हो रही है. अगर संचालक स्कूल पर ध्यान नहीं दे रहे है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.